whatsapp icon

पहले की स्थिति- जब हम शासकीय माध्यमिक विद्यालय मालनपुर में ईट राइट प्रोग्राम के तहत फैसिलिटेटर के रूप में स्कूल के बच्चों से वह शिक्षकों से संपर्क किया ,और प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी इसके बाद में ईट राइट प्रोग्राम के अंतर्गत सेहत क्लब बनाने हेतु बच्चो और बाल कैबिनेट के बच्चों के साथ मुलाकात,की जिसमें शिक्षकों की मदद से बच्चों का चयन किया गया |

इस दौरान हम हेमंत से मिले ,हेमंत के मन की बात सुनी और समझी ,जब हमने हेमंत का नाम शिक्षक व बच्चों के सामने लिया तो शिक्षक और बच्चों का कहना था कि इसकी बात कौन सुनेगा, यह तो खुद ही एक बच्चा सा लगता है | लेकिन जब हमने शिक्षकों और बच्चों को हेमंत के मन की बात बताई की हेमंत हर गतिविधि में भाग लेना चाहता है लेकिन उसको सब हाइट कम होने ओर कमजोर होने के कारण उसकी बात नही सुनते है इसलिए हेमंत मन की बात न समझाने के कारण बहुत परेशान और उदास रहता है वह हर गतिविधि में सबसे आगे हिस्सा लेना चाहता है लेकिन वह अपनी बात नहीं कह पता है| इसके बाद हमने हेमंत से हमने बात किया और समझाया की आप सबसे पहले अपने खानपान में हरी सब्जिया खूब खाओ और सभी गतिविधि में भाग लो और अपनी बात को सबके सामने रखो हम आपका डर को दूर करेंगे ,शिक्षकों ने भी वादा किया की है हम हेमंत को आगे लाने में आपका सहयोग करेंगे | इसके बाद हमने हेमंत को सेहत क्लब का सदस्य बनाया और बाल कैबिनेट में भी उसकी भागीदारी रही | ईट राइट प्रोग्राम की हर गतिविधि में हेमंत आगे से आगे बढ़कर भाग लेने लगा और अपनी बातों को सबके सामने रखने लगा प्रोग्राम के द्वारा की जाने वाली कॉमिक बुक वर्कशॉप और शासकीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बाल कैबिनेट और सेहत क्लब के बच्चों को मजबूत करने के लिए जो वर्कशॉप का आयोजन हुआ उसमें हेमंत की सहभागिता सबसे ज्यादा बढ़कर रही, उसने आगे से आगे बढ़कर खंड शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी से अपने मन की बात कही की किस प्रकार से उसके विद्यालय में मध्यान भोजन मेनू के आधार पर नहीं बनता है और उसके विद्यालय में किस प्रकार से बाहरी गतिविधियों की वजह से किचन गार्डन भी नहीं बन पा रहा है इसी के साथ-साथ उसने अपने वर्कशॉप में बनाए गए कॉमिक को भी खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला पंचायत अध्यक्षा महोदया के सामने अपनी बात को अच्छे तरीके से रखा, जिससे सभी लोग उसे बहुत प्रभावित हुए |

आज की स्थिति – शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आज बाल कैबिनेट के प्रधानमंत्री के रूप में हेमंत अपने खानपान में हरी सब्जियाँ ज्यादा मात्रा में लेता है हेमंत बहुत ही सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है वह सजेशन बॉक्स में डाले गए बच्चों के जरूरत और मांगों को शिक्षकों तक पहुचाया | जिसके बाद शिक्षिका श्रीमती सुनीता तिवारी जी ने सजेशन बॉक्स से निकली पर्ची सभी शिक्षको के सामने पढ़ी ,जिसमें अधिकतर बच्चों ने स्कूल में किचन गार्डन ना होने की बात कही थी| तो उन्होंने शिक्षकों और अपने स्वयं से धन संग्रहित कर वहां पर एक छोटा सा हरा-भरा किचन गार्डन विकसित किया है और हेमंत हर वर्कशॉप हर गतिविधि में आगे से आगे बढ़कर हिस्सा लेता है जिलाधिकारी श्री सतीश कुमार सर के भी सामने अपने स्कूल के मुद्दे जैसे लाइट का ना होना कमरे की छत का टूटा होना इत्यादि बताया | जिससे पढाई में बारिश और सर्दी में समस्या होती है | इसके साथ-साथ में नेशनल सपोर्ट ऑफिस से हुई विजिट में उसमें भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उनके साथ में मिलकर अपनी सारी बातें रखी अब वह बिना झिझक के सबके सामने विस्तार पूर्वक समस्याओं को रखता है और स्कूल में सबसे आगे गतिविधि के लिए तैयार रहता है साथ ही अपने शिक्षा पर भी ध्यान देता है आज शिक्षक का कहना है कि ईट राईट प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है जो बच्चों के मनोबल को बढ़ावा देता है जिससे कि बच्चों को उनके अधिकार के साथ-साथ उनके पोषण और हाइजीन की भी जानकारी प्राप्त होती है हेमंत का कहना है कि मैं बाल रक्षा भारत और ईट राइट प्रोग्राम को धन्यवाद देता हूं जिसने मुझे इस लायक बनाया कि मैं समुदाय के लोगों में अपनी बात कह सकूं और समझा सकूं हमारे विद्यालय परिसर की ओर से सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद आशा है कि ईट राइट प्रोग्राम बच्चों के उज्जवल भविष्य को निखारने के लिए भिन्न-भिन्न गतिविधियों का आयोजन करता रहेगा |

श्री नवीन सर – “बच्चो के शिक्षा और स्वास्थ के लिए बाल रक्षा भारत का लगातार नए नए कार्यक्रम लाना बहुत गरिमामय है इस बार ईट राईट कार्यक्रम के द्वारा समुदाय और बच्चो में फैला पोषण के प्रति उदासीन व्यवहार को दूर करने का काम बहुत सराहनीय है जो न केवल FSSAL की जानकारी देता वल्कि बच्चो को निरंतर पैकेट वाला कोई भी सामान लेने के लिए परिक्षण का तरीका भी बताता है | हेमत बहुत लगनशील बालक है” |

श्रीमती सुनीता तिवारी- ईट राईट कार्यक्रम द्वारा बच्चो को स्वछता ,संतुलित आहार की जानकारी ,हरी सब्जिया खाने के फायदे और किचन गार्डन लगाने के फायदे साथ ही बाल केबिनेट और सेहत क्लब के बच्चो को पोषण संबंधित जानकारी देने वाले दूत के रूम में तैयार किया जो अपनी मन की बात सभी क सामने रखने में झिझकते नही | | हेमत हमेशा सबकी मदद करता है | हम बच्चो के ऐसे सर्वांगीण विकास पर कार्य करने वाले है बाल रक्षा भारत के ईट राईट कार्यक्रम का धन्यवाद देते | हेमत हमेशा सबकी मद्दत करता है |

श्री हरेन्द्र सिंह गुर्जर – मैं बहुत खुश हु ईट राईट ने मुझे हेल्थ एंड वाल्ल्नेस के रूम में चुना और हेमत जैसे अन्य बच्चो को पोषण और स्वछता सहित अन्य FSSAI के जानकारी प्रदान करने का मौका दिया | आज के बच्चे कल का भविष्य है |

Related Posts

  • Sakthivel’s Journey to Becoming a Health Champion Read More
  • Transforming Smiles with Bal Raksha Bharat: My Journey to Health and Friendship Read More